निर्यातकों को 1700 करोड़ की रियायतें - Zee News हिंदी

निर्यातकों को 1700 करोड़ की रियायतें



नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में मंदी का सामना कर रहे देश के निर्यातक समुदाय को सरकार ने दिवाली के मौके पर करीब 900 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन उपायों की घोषणा करते हुए ब्याज सब्सिडी सहित कुल मिलाकर 1700 करोड़ रुपये का रुपये का दिवाली तोहफा दिया है।

 

रिजर्व बैंक ने हस्तशिल्प, हथकरघा, कालीन और लघु एवं मझौली इकाइयों के लिए पहले ही रुपये में ऋण पर दो फीसदी ब्याज सब्सिडी को अमली जामा पहना दिया है। सरकार की ओर से गुरुवार की गई घोषणाओं और रिजर्व बैंक की ब्याज सब्सिडी सहायता सहित कुल मिलाकर निर्यातकों को दिवाली के मौके पर 1700 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन पैकेज उपलब्ध होगा।

 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज यहां वर्ष 2009 से 2014 तक की विदेश व्यापार नीति की समीक्षा करते हुए कुछ नए उपायों की घोषणा की। जिन नए प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की गई है उनका लाभ मुख्य तौर पर इंजीनियरिंग सामान, औषधि और रसायन क्षेत्र को उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और स्वतंत्र राष्ट्रकुल देशों के बाजारों में उत्पादों की पहुंच बढ़ाने वालों को विशेष तौर पर प्रोत्साहित किया जाएगा।

 

निर्यातकों को प्रोत्साहन के लिए विशेष बोनस लाभ योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ विशेष तौर पर इंजीरियरिंग और औषधि तथा रसायन क्षेत्र का दिया गया है। योजना के तहत 50 इंजीनियरिंग एवं औषधि उत्पादों पर निर्यातकों को निर्यात मूल्य का एक प्रतिशत विशेष बोनस लाभ दिया जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 13, 2011, 16:47

comments powered by Disqus