Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 17:09
अहमदाबाद : गुजरात से निर्यात को गति देने के इरादे से भारतीय निर्यातकों के संगठनों के संघ (फियो) ने निर्यात केंद्रित संकुलों में व्यापार सुविधा केंद्र स्थापित करने की योजना बनायी है। फियो तथा गुजरात सरकार संयुक्त रूप से इन केंद्रों की स्थापना कर रही है।
फियो के महानिदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय सहाय ने कहा, ‘फिलहाल वैश्विक वस्तु एवं सेवा निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत है। हम 2020 तक इसे दोगुना कर 4 प्रतिशत करने की योजना बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे अनुमान के अनुसार 2020 तक वैश्विक व्यापार 62,000 अरब डालर होने का अनुमान है। ऐसे में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी का मतलब है कि हमारा वैश्विक व्यापार 2,500 अरब डालर का होगा जो फिलहाल 750 अरब डालर है।’ उन्होंने कहा कि ऐसे में निर्यात 1,000 से 1,200 अरब डालर हो सकता है।
सहाय ने कहा, ‘अगर हम इस स्तर का लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं तो राज्यों को भी अपने प्रयासों से योगदान देना चाहिए। अधिक-से-अधिक उद्यमियों को निर्यात में शामिल होने की जरूरत है। हमारा मकसद गुजरात के निर्यात केंद्रित संकुलों में कम-से-कम नौ सुविधा केंद्र स्थापित करना है। ये सभी निर्यात संबद्ध मुद्दों के लिये एक केंद्र बन सकते हैं।’ सहाय ने कहा, ‘हम गुजरात सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। एक या दो सुविधा केंद्र इस वित्त वर्ष में स्थापित हो सकते हैं जबकि शेष अगले वित्त वर्ष के अंत तक स्थापित होने की संभावना है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 17:09