Last Updated: Monday, September 3, 2012, 14:35
नई दिल्ली : उत्तरी अमेरिका और यूरोप में मांग में कमी होने के कारण जुलाई में देश का निर्यात 14.8 फीसदी घटकर 22.44 अरब डॉलर रहा। पिछले साल की समान अवधि में देश का निर्यात 26.34 अरब डॉलर था। मौजूदा कारोबारी साल के पहले चार महीने में देश का कुल निर्यात 97.64 अरब डॉलर का है, जो पिछले साल की समान अवधि के 102.85 अरब डॉलर निर्यात से 5.06 फीसदी कम है।
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य अवधि में आयात 7.61 फीसदी कम 37.93 अरब डॉलर रहा, जिसके कारण मासिक व्यापार घाटा 15.49 अरब डॉलर दर्ज किया गया।
मौजूदा कारोबारी साल के पहले चार महीने के कुल निर्यात से लगता है कि अगले कुछ महीने में भी निर्यात कम ही रहेगा और इसके कारण मौजूदा कारोबारी साल का निर्यात लक्ष्य हासिल करना कठिन होगा। सरकार ने मौजूदा कारोबारी साल में 360 अरब डॉलर निर्यात लक्ष्य तय किया है। पिछले साल सरकार ने 300 अरब डॉलर निर्यात लक्ष्य तय किया था, जबकि कुल निर्यात इससे अधिक 303.71 अरब डॉलर का हुआ था।
मौजूदा कारोबारी साल के पहले चार महीने का कुल आयात 153.19 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 163.80 अरब डॉलर आयात से 6.47 फीसदी कम है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 14:35