निर्यात लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा भारत : फिक्की

निर्यात लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा भारत : फिक्की

निर्यात लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा भारत : फिक्की नई दिल्ली : देश चालू वित्त वर्ष में संभवत 360 अरब ड\लर के निर्यात लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगा। उद्योग मंडल फिक्की के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि वैश्विक मांग में कमी की वजह से निर्यात लक्ष्य हासिल कर पाना मुश्किल है।

उद्योग मंडल के निर्यात सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश के निर्यातक समुदाय को अगली दो तिमाहियों में कुल निर्यात परिस्थितियों में सुधार की उम्मीद नहीं है। इसमें कहा गया है कि सरकार का 2012-13 के लिए 360 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य पाना मुश्किल होगा।

इसमें कहा गया है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और विदेशी बाजारों की कमजोर मांग प्रमुख कारण हैं, जो निर्यातक समुदाय को परेशान कर रहे हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि पिछले तीन साल में कच्चे माल की लागत में 20 से 30 फीसद का इजाफा हुआ है।

फिक्की ने कहा कि देश का निर्यातक क्षेत्र वैश्विक आर्थिक परिदृश्य की वजह से एक बार फिर कठिन स्थिति में है। सर्वेक्षण में शामिल ज्यादातर भागीदारों का कहना था कि उन्हें अगले छह माह में निर्यात परिस्थितियों में विशेष सुधार की उम्मीद नहीं दिखती।

सर्वेक्षण में शामिल 80 में से 60 प्रतिशत लोगों का कहना है कि 2011-12 की आखिरी छमाही की तुलना में निर्यात परिस्थितियां और खराब हुई हैं। अगस्त में लगातार चौथे महीने निर्यात में गिरावट आई। अगस्त में निर्यात 9.7 प्रतिशत घटा।

हालांकि फिक्की ने कहा है कि बाजार के विविधीकरण से भारतीय निर्यातकों को कुछ सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं। जुलाई से दिसंबर की अवधि में अफ्रीका, पश्चिम एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया तथा लातिनी अमेरिका में मांग में कुछ सुधार आने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 15:20

comments powered by Disqus