निर्यात वृद्धि से व्यापार घाटा होगा कम : शर्मा

निर्यात वृद्धि से व्यापार घाटा होगा कम : शर्मा

मुंबई : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज उम्मीद जताई कि जनवरी में निर्यात में मामूली तेजी से व्यापार घाटे पर काबू पाने में मदद मिलेगी। जनवरी में निर्यात में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले दस महीने में व्यापार घाटा 167.16 अरब डॉलर रहा।

शर्मा ने यहां नास्काम के राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, `मुझे उम्मीद है कि जनवरी में निर्यात में मामूली वृद्धि से हमें वित्त वर्ष के आखिर तक हमें व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी।` उल्लेखनीय है कि आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश का निर्यात लगातार आठ महीने गिरने के बाद जनवरी 2013 में सालाना आधार पर 0.82 फीसद बढा और 25.58 अरब डालर हो गया। पिछले साल इसी माह वाणिज्यिक निर्यात 25.37 अरब डालर था।

समीक्षाधीन अवधि में आयात 6.12 फीसदी बढ़कर 45.5 अरब डालर हो गया जिससे संबंधित मास का व्यापार घाटा बढ़कर 20 अरब डालर रहा। हालांकि चालू वित्त वर्ष 2012-13 के अप्रैल-जनवरी की 10 माह की अवधि दौरान देश का निर्यात 4.86 फीसदी घटकर 239.6 अरब डालर हो गया।

शर्मा ने व्यापार घाटे में बढ़ोतरी के लिए तेल एवं सोने के बढ़ते आयात को दोषी बताया। शर्मा ने कहा कि सोने का आयात चिंता का कारण है और उन्होंने सोने के आयात शुल्क के बारे में संतुलित रूख का आह्वान किया। शर्मा ने कहा, `यह महत्वपूर्ण है कि मार्च तिमाही के आंकड़े सकारात्मक हैं। चूंकि व्यापार खाता दबाव में है, तेल एव गैस की ऊंची कीमतें कुल आंकड़े को प्रभावित कर रही हैं। ऐसे में तेल आयात बिल निश्चित रूप से चुनौती है।` (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 16:01

comments powered by Disqus