निवेशकों का विश्वास बढ़ाने को उठा रहे कदम: मोंटेक

निवेशकों का विश्वास बढ़ाने को उठा रहे कदम: मोंटेक

निवेशकों का विश्वास बढ़ाने को उठा रहे कदम: मोंटेकहैदराबाद : भारत वित्तीय साख गिरने और अर्थव्यवस्था में नरमी की आशंका के खतरों के बीच योजना आयाग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने सोमवार को कहा कि सरकार निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों और कदम उठाए जाएंगे।

अहलूवालिया ने यहां एक गोष्ठी स्थल पर संवाददाताओं से कहा,‘ऐसे अनेक उदाहरण दिए जा सकते हैं कि सरकार ने बड़ी परियोजनाओं के मार्ग की बाधाएं दूर करने के लिए सरकार ने क्या क्या कदम उठाए हैं। मुझे उम्मीद है कि हम और ऐसे कदम उठाएंगे। आंतरिक प्रशासन से जुड़े कई फैसलों को आगे बढ़ाया गया है।’

सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के बारे में उन्होंने कहा कि इस साल की दूसरी छमाही वृद्धि के लिहाज से बेहतर रहेगी।

अहलूवालिया ने कहा कि हालांकि आर्थिक नरमी में कमी आई है लेकिन हालात पर अभी भी निगाह रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा,‘नरमी कम हुई है। हम कई पहल कर रहे हैं जिससे मुझे लगता है कि निवेशकों को भरोसा बहाल होगा। इन चीजों का असर होने में वक्त लगता है।’

इधर स्टैंडर्ड एंड पुअर्स जैसी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि यदि भारत ने आवश्यक आर्थिक और राजकोषीय सुधार नहीं किए तो अगले 24 महीने में कर्ज के लिए देश की साख जंक (रद्दी) की श्रेणी में रखी जा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 18:30

comments powered by Disqus