Last Updated: Monday, August 6, 2012, 19:24

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि निवेशकों और महत्वपूर्ण पक्षों की अपेक्षाओं के मुताबिक सरकार आर्थिक नीतियों में संशोधन करेगी। चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि विभिन्न पक्षों की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने के लिए हमें नीतियों में संशोधन करना होगा।
मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत उच्च विकास दर फिर से हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि देश के सामने 1991, 1997 और 2008 में भी ऐसी ही स्थिति थी और देश ने उसका सफलतापूर्वक मुकाबला किया। चिदंबरम ने कहा कि आज आमतौर पर यह माना जाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है और चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार है। पिछले आठ वर्षों में से दो सालों में धीमा विकास होने से हमारा विश्वास कमजोर नहीं हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 19:24