Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 19:03
मुंबई : शेयर बाजार में गुरुवार को आई भारी गिरावट से निवेशकों को एक दिन में दो लाख करोड़ रुपए से अधिक का ‘चूना’ लगा है. खास बात यह रही कि छोटी कंपनियों की तुलना में ब्लूचिप कंपनियों के निवेशकों को ज्यादा नुकसान हुआ. सबसे ज्यादा 17,000 करोड़ रुपए का नुकसान सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को झेलना पड़ा. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में गुरुवार को 26 माह की सबसे बड़ी 704 अंक की गिरावट दर्ज की गई. सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मिला कर बाजार पूंजीकरण यानी शेयरों के बाजार मूल्य के हिसाब से उनकी हैसियत 2.15 लाख करोड़ रुपए घटकर 60.26 लाख करोड़ रुपए पर आ गयी। कल निवेशकों का कुल बाजार पूंजीकरण 62.41 लाख करोड़ रुपए था. इसमें से आधे से ज्यादा नुकसान शीर्ष 30 कंपनियों को उठाना पड़ा. सेंसेक्स की 30 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.11 लाख करोड़ रुपये घटकर 27.33 लाख करोड़ रुपए रह गया.देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा 17,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 6.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 786.45 रुपए का रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस को 9,000 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल को 8,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. कोल इंडिया तथा एनटीपीसी के बाजार पूंजीकरण में भी 5,800-5,800 करोड़ रुपए की कमी आई. आईटीसी और एचडीएफसी बैंक प्रत्येक को 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा.इंफोसिस, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एलएंडटी तथा एसबीआई को एक दिन में 4,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ. प्रतिशत के हिसाब जेपी एसोसिएट्स, डीएलएफ, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, आरआईएल, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, जिंदल स्टील, टीसीएस, हिंडाल्को और एलएंडटी ज्यादा नुकसान में रहीं. (एजेंसी)
First Published: Friday, September 23, 2011, 00:33