निसान देगी 20,000 लोगों को रोजगार - Zee News हिंदी

निसान देगी 20,000 लोगों को रोजगार

 

दावोस : वैश्विक कार कंपनी निसान मेक्सिको में एक नया कारखाना लगा रही है जिससे देश में करीब 2 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आएगा और 20,000 नौकरियों का सृजन होगा। मेक्सिको के राष्ट्रपति फेलिप कैल्डरॉन हिनोजोसा ने आज यह जानकारी दी।

 

विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में हिनोजोसा ने कहा, इस बहुत महत्वपूर्ण निवेश से मेक्सिको के लोगों के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 20,000 नए रोजगार पैदा होंगे। मेक्सिको में निसान की पहले से करीब 25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

 

उन्होंने कहा कि निसान अपने वाहनों का न केवल अमेरिकी बाजार को, बल्कि दक्षिण अमेरिकी बाजार को निर्यात करती है और इस तरह का निर्णय हमारे देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 26, 2012, 18:33

comments powered by Disqus