Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 21:18

मुंबई : जापान की कार कंपनी निसान ने आज नई गाड़ी प्रीमियम काम्पैक्ट एसयूवी टेरानो आज पेश की। कंपनी ने कहा कि नई गाड़ी आगामी त्योहारों के दौरान बाजार में उतारी जाएगी।
वाहन पेश करने के बाद केनिचिरो योमुरा ने कहा, टेरानो ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल्स (एसयूवी) खंड में कदम रखा है जो तेजी से बढ़ा रहा है। हम उम्मीद करते हैं टेरानो अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में बाजार में आएगी। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है और प्री-बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 21:18