नेतृत्व और प्रतिभा में चीन से आगे भारत - Zee News हिंदी

नेतृत्व और प्रतिभा में चीन से आगे भारत

मुंबई: एक अध्ययन के मुताबिक, नेतृत्व प्रतिभा निखारने में भारत चीन से काफी आगे हैं जबकि भारतीय उद्यमी नाजुक स्थिति को संभालने में काफी प्रभावी हैं।
अध्ययन में कहा गया कि इसके अलावा, देश में उद्योग भावी प्रतिभाओं की पहचान करने और उनका विकास करने में बेहतर हैं।

एक प्रतिभा प्रबंधन फर्म डीडीआई द्वारा भारत और चीन पर कराए गए अध्ययन में कहा गया, ‘सफल नेतृत्व के लिए आवश्यक पांच अहम् कौशल गुर में दक्ष होने के मामले में भारतीय कारोबारियों में 60 प्रतिशत चीन के कारोबारियों से अधिक प्रभावी पाए गए।’

इस अध्ययन के लिए 74 देशों में 2,600 कंपनियों के बीच सर्वेक्षण कराया गया जिसमें कहा गया है कि करीब 76 प्रतिशत भारतीय कारोबारी भावी नेतृत्व की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में चीनी कारोबारियों के मुकाबले बेहतर हैं। चीन के 56 प्रतिशत कारोबारी भावी नेतृत्व की पहचान करने में सफल पाए गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 15:00

comments powered by Disqus