Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 14:29

लंदन : फिनलैंड की मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने नए मेटल डिजाइन और अधिक सक्षम कैमरे वाला नया स्मार्टफोन लुमिया 925 पेश किया। कंपनी ने मंगलवार शाम यहां अपना नया स्मार्टफोन पेश किया और घोषणा की कि जून अंत तक करीब 400 पौंड के इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर देगी।
भारत में लुमिया 925 पेश करने के सवाल पर नोकिया स्मार्टफोन डिवाइस के कार्यकारी उपाध्यक्ष जो हालरे ने कहा कि हम जल्द ही इसके बारे में घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है। लुमिया उत्पाद विपणन प्रमुख वेसा जुटिला ने बताया कि लुमिया 925 और 928 कंपनी के ‘प्रमुख उत्पाद’ हैं। उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए एक बड़ा बाजार बन गया है और हम इसे प्राथमिकता में रखते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 14:29