नोकिया का 1250 रु. वाला सस्ता मोबाइल लॉन्च-Nokia launches cheapest phone at Rs 1,249

नोकिया का 1250 रुपए वाला मोबाइल फोन लॉन्च

नोकिया का 1250 रुपए वाला मोबाइल फोन लॉन्चहैदराबाद : मोबाइल फोन कंपनी नोकिया ने मंगलवार को एक नया फोन बाजार में उतारा जिसकी कीमत 1250 रपये है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि पहली बार हैंडसेट खरीद रहे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए उसने नोकिया 105 पेश किया है।

इस फोन में एफएम रेडियो व फ्लैश लाइट आदि की सुविधा है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 10 करोड़ से अधिक नोकिया 1280 बेचे थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 22:39

comments powered by Disqus