Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 19:41
चेन्नई/नई दिल्ली : आयकर विभाग ने करापवंचन के आरोपों की तहकीकात के लिए मंगलवार को सेलफोन हैंडसेट कंपनी नोकिया के चेन्नई स्थित परिसरों में जांच (सर्वे) किया।
नोकिया हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की प्रमुख कंपनी है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने आयकर कानून की धारा 133 के तहत चेन्नई में कंपनी के परिसरों की जांच की है। उनके अनुसार देश के अन्य भागों में भी नोकिया के प्रतिष्ठानों में इस तरह का सर्वे किया जाएगा।
वहीं, नोकिया के एक प्रवक्ता ने कहा,‘आज सुबह कर अधिकारियों ने नोकिया के चेन्नई स्थित कारखाने में आए। नोकिया यह सुनिश्चित कर रही है कि उन्हें अपनी जांच के लिए जरूरी सूचना मिले।’
बयान में कहा गया है, हम जिन देशों में काम करते हैं वहां के नियमों व कानूनों का पालन करते हैं। नोकिया का भारत में परिचालन 1995 से है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के केवल आधिकारिक परिसरों का दौरा किया।
सूत्रों का कहना है कि विभाग कंपनी द्वारा टीडीएस श्रेणी में किए गए भुगतान में कथित विसंगति की जांच कर रहा है।
सूत्रों ने कहा कि 30-40 अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई में लगी है। एक रपट के अनुसार 2012 की पहली छमाही में नोकिया कि भारतीय मोबाइल बाजार में 22.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 19:41