नोकिया ने चेन्नई में लॉन्च किया लूमिया 925 और 625

नोकिया ने चेन्नई में लॉन्च किया लूमिया 925 और 625

नोकिया ने चेन्नई में लॉन्च किया लूमिया 925 और 625चेन्नई : फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता नोकिया ने आज यहां लूमिया रेंज के स्मार्टफोन के नवीनतम संस्करण लूमिया 925 व लूमिया 625 पेश किया। लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री तृषा ने इन स्मार्टफोन को पेश किया।

उन्नत लेंस प्रौद्योगिकी से लैस लूमिया 925 की कीमत 33,499 रपये है, जबकि लूमिया 625 को 19,999 रपये में पेश किया गया है।

नोकिया इंडिया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक (दक्षिण) टीएस श्रीधर ने कहा, नोकिया लूमिया 925 व लूमिया 625 नवप्रवर्तन पर केंद्रित उम्दा फोन हैं जो उपभोक्ताओं को अनूठा अनुभव उपलब्ध कराएंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 19:36

comments powered by Disqus