Last Updated: Monday, November 26, 2012, 19:17

नई दिल्ली : फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली नोकिया ने भारत में ‘आशा’ श्रृंखला के दो नए फोन सेट पेश किए हैं। इसमें कुछ नई विशेषताएं हैं जिसमें अन्य मोबाइल फोन पर फोटो और वीडियो साझा करना शामिल हैं।
दो सिम वाले इस फोन आशा 205 तथा आशा 206 को चार देशों (इंडोनेशिया, नाइजीरिया, केन्या तथा भारत) में पेश किया गया है। आशा श्रृंखला के अंतर्गत फोन पेश किए जाने के एक वर्ष पूरा मौका होने के अवसर पर नए हैंडसेट बाजार में उतारे गए हैं।
नए फोन पेश किए जाने के मौके पर नोकिया इंडिया के निदेशक (मोबाइल फोन) सारी हजरु ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘अन्य बातों के अलावा इस नए फोन के जरिए उपभोक्ता सस्ती दर पर इंटरनेट का अनुभव ले सकेंगे।’ इस श्रृंखला के तहत नोकिया के 10 फोन हैं जिसकी कीमत 4,000 रुपए से 9,000 रुपए के बीच है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 19:17