नोकिया ने पेश किया उर्दू भाषियों के लिए नया फोन

नोकिया ने पेश किया उर्दू भाषियों के लिए नया फोन

नई दिल्ली : फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने आज देश में उर्दू बोलने वाली 15 करोड़ जनसंख्या को लक्ष्य बनाते हुए एक नया मोबाइल फोन पेश किया। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने डुअल सिम वाला यह फोन नोकिया-114 पेश किया। उन्होंने कहा, `दूसरे देशों का तो पता नहीं लेकिन भारत में यह पहला मोबाइल फोन है जो उर्दू में काम करेगा।` इसकी कीमत 2,579 रपये रखी गयी है। यह उर्दू के अलावा अंग्रेजी व हिंदी में भी काम करेगा।

नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक पी. बालाजी ने कहा, `हमारे मोबाइल फोनों में उर्दू भाषा की कमी थी। दूरसंचार मंत्री ने मुझे बताया था कि हमारे यहां लगभग 15 करोड़ उर्दू बोलने वाले लोग हैं।` हमने उनकी चुनौती को स्वीकार करते हुए यह हैंडसेट पेश किया है। कंपनी का यह हैंडसेट देश भर में उपलब्ध होगा लेकिन कंपनी आंधप्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश व कर्नाटक पर ध्यान केंद्रित करेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 17:05

comments powered by Disqus