Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 15:14

नई दिल्ली: नोकिया ने अपने स्मार्टफोन ल्यूमिया का नया संस्करण ल्यूमिया-510 दिल्ली में पेश किया। कंपनी का कहना है कि वह अपने इस नये फोन को दुनिया भर में सबसे पहले भारत में बेच रही है जो युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इस तरह से ल्यूमिया शृंखला में कंपनी के चार फोन हो गए हैं। नोकिया इंडिया के प्रमुख (स्मार्टफोन) विपुल मेहरोत्रा ने कहा कि ल्यूमिया 510 की कीमत 11,000 रपये से कम होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना ग्राहकों को अपनी श्रेणी का स्मार्टफोन देने के लिए यह कदम उठाया है।
ल्यूमिया विंडोज आधारित स्मार्टफोन है जिसमें पांच मेगापिक्सल का कैमरा, चार जीबी इनबिल्ट मैमोरी, नोकिया ड्राइव, नोकिया ट्रांसपोर्ट सहित अनेक तकनीकी सुविधाएं हैं।
नोकिया ने यह फोन ऐसे समय में भारत में पेश किया है जबकि यहां दीवाली का त्योहारी सीजन शुरू हो चुका। कंपनी ने इसको ध्यान में रखते हुए अनेक तरह की उपहारों तथा पेशकशों की घोषणा की है। मेहरोत्रा ने कहा कि ल्यूमिया 510 नवंबर के पहले सप्ताह में देश भर में उपलब्ध हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 14:51