Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 09:31

मुंबई: किंगफिशर के प्रवर्तक विजय माल्या चरणबद्ध तरीके से परिचालन फिर शुरू करने के लिए कंपनी में और धन लगाने को तैयार हैं और यह राशि 425 करोड़ रुपये के दायरे में होगी। परिचालन बहाल करने के लिए डीजीसीए की अनुमति चाहिए होगी।
एसबीआई के उप महाप्रबंधक श्यामल आचार्य ने कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के साथ यहां बैठक के बाद यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने धन निवेश तथा परिचालन दुबारा शुरू करने के बारे में कोई समयसीमा तय नहीं की।
उन्होंने कहा कि सीमित परिचालन बहाली के लिए उनके पास एक योजना है। वे कुछ उड़ानों के साथ शुरू कर सकते हैं और यह संख्या तीन चार महीने में बढाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि परिचालन बहाली के लिए उन्हें 425 करोड़ रुपये की जरूरत होगी जो वे अपने संसाधनों से ही जुटाएंगे। इस बीच किंगफिशर ने एक बयान में कहा है कि हम परिचालन चरणबद्ध तरीके से बहाल करेंगे और धन अपने स्तर पर ही उपलब्ध कराएंगे। हमने बैंकों से किसी समर्थन की मांग नहीं की है। कंपनी की ओर से बैठक में माल्या के साथ साथ ग्रुप सीएफओ रवि नेदुनगडी तथा किंगफिशर सीईओ संजय अग्रवाल भी शामिल हुए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 09:31