Last Updated: Monday, January 2, 2012, 15:46
नई दिल्ली : सात बोइंग-787 ड्रीलाइनर्स विमानों को बेचकर उसे वापस पट्टे पर लेने का निर्णय करने के कुछ ही दिनों के बाद एयर इंडिया ने अपने आठ बोइंग-777 विमानों में से पांच विमानों को 8 से 10 वर्ष के लिए पट्टे (लीज) पर देने की पेशकश की है। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी ने लंबी दूरी की उड़ानों में इस्तेमाल किए जाने वाले इन विमानों को ड्राई लीज पर देने के लिए एक वैश्विक निविदा जारी की है।
इनमें से चार विमान 2007 में विनिर्मित हैं, जबकि एक विमान का विनिर्माण 2008 और तीन विमानों का विनिर्माण 2009 में किया गया। अधिकारियों ने कहा कि बोइंग-777 विमानों को लीज पर देने का निर्णय ऐसे समय में किया गया है जब कंपनी की योजना बोइंग 787 विमानों को बेड़े में शामिल करने की है। इसमें से पहला विमान इस महीने के अंत तक बेड़े में शामिल किए जाने की संभावना है।
दूसरा ड्रीमलाइनर विमान मार्च में, तीसरा अप्रैल में और दो-दो विमान मई और जून में बेड़े में शामिल किए जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि कंपनी इन विमानों के साथ आस्ट्रेलिया के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 21:17