पाक का ऋण, देनदारियां जीडीपी के 68% पर

पाक का ऋण, देनदारियां जीडीपी के 68% पर

कराची : पाकिस्तान का ऋण और देनदारियां अर्थव्यवस्था के कुल आकार यानी 15,200 अरब पाकिस्तानी रुपये के 68 प्रतिशत तक पहुंच गई हैं। स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

एसबीपी के अनुसार रिण का बोझ बढ़ने की मुख्य वजह संघीय बजट घाटा और पाकिस्तानी रुपये में गिरावट है। देनदारियों को छोड़कर पाकिस्तान का रिण 14,500 अरब रुपये या सकल घरेलू उत्पाद का 65.3 प्रतिशत है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने हाल में पाकिस्तान सरकार से ऋण पर काबू पाने को कहा है, क्योंकि यह बेहद उच्च स्तर पर पहुंच चुका है, जिस पर टिक पाना कठिन है। राजकोषीय दायित्व एवं रिण सीमा कानून, 2005 के अनुसार कुल रिण जीडीपी के 60 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। एसबीपी के आंकड़ों के अनुसार घरेलू ऋण 8,200 अरब रुपये यानी कुल ऋण का 53.6 फीसदी है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 37 प्रतिशत बैठता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 14:59

comments powered by Disqus