Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 13:21
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने पाकिस्तान से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने के निर्णय को अधिसूचित कर दिया है।
रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा, ‘यह निर्णय किया गया है कि पाकिस्तान का नागरिक या पाकिस्तान में गठित कोई इकाई एफडीआई नियमों के तहत निर्धारित नियम एवं शर्तों के साथ विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की पूर्व मूंजरी से भारतीय कंपनी में हिस्सेदारी खरीद सकती है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 13:21