Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 00:44

मुंबई : एयर इंडिया के पायलटों की करीब दो महीने चली हड़ताल के बावजूद कंपनी ने इस बार अप्रैल.जून तिमाही में अपनी आय में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि जून में कंपनी का कारोबार बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले तीन प्रतिशत बढ़ा। अंतरराष्ट्रीय मार्गो पर उड़ानों में कटौती किए जाने के मद्देनजर यह राहत देने वाली बात है।
उन्होंने कहा, ‘ तिमाही दर तिमाही और माह दर माह दोनों में ही हमारा निष्पादन कई मानकों पर अच्छा रहा। हमारा कुल कारोबार अप्रैल.जून तिमाही में 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2,900 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,400 करोड़ रुपये था।’
कंपनी से मान्यता गंवा चुके इंडियन पायलट्स गिल्ड के 400 से अधिक पायलट 7 मई को हड़ताल पर चले गए थे और इन्होंने 3 जुलाई को हड़ताल वापस ली। समीक्षाधीन तिमाही में सीटों की संख्या भरने में भी 3 प्रतिशत का सुधार दर्ज किया गया। जून में टिकट के दाम करीब 10-20 प्रतिशत बढ़ने के चलते प्रति सीट आय भी 26 प्रतिशत तक बढ़ी।
सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया पर 67,000 करोड़ रुपये का ऋण है जिसमें 24,000 करोड़ रुपये का सकल घाटा शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 00:44