पार्थसारथी शोम बने वित्त मंत्री के सलाहकार

पार्थसारथी शोम बने वित्त मंत्री के सलाहकार

नई दिल्ली : सरकार ने आज आयकर विशेषज्ञ पार्थसारथी शोम को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का सलाहकार नियुक्त किया। उनका दर्जा राज्य मंत्री के बराबर होगा।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘पार्थसारथी शोम को वित्त मंत्री का सलाहाकार नियुक्त किया गया है जिनका दर्जा राज्य मंत्री के बराबर होगा और उनका कार्यकाल मौजूदा वित्त मंत्री के कार्यकाल तक होगा।’ प्रधानमंत्री ने शोम को जुलाई में सामान कर परिवर्जन रोधी नियम (गार) पर पुनर्विचार के लिए बनायी गयी विशेषज्ञ समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

समिति ने सितंबर में रपट का मसौदा सौंपा जिसमें गार का प्रस्तावित क्रियान्वयन तीन साल बाद साल बाद अप्रैल 2016 से की सिफारिश की गयी है। समिति वित्त मंत्री को अंतिम रपट भी अक्तूबर में सौंप चुकी है। शोम अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र से जुड़े रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 15:40

comments powered by Disqus