पीएनबी का मुनाफा 12.14 प्रतिशत बढ़ा - Zee News हिंदी

पीएनबी का मुनाफा 12.14 प्रतिशत बढ़ा



मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक, पंजाब नेशनल बैंक का सितंबर में समाप्त वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12.14 प्रतिशत बढकर 1,205.03 करोड़ रुपये हो गया।

 

सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,074.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान पिछले साल की तुलना में बैंक की कुल आय 7,173.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,840.87 करोड़ रुपये हो गई।

 

अप्रैल से सितंबर के छह महीनों की अवधि में बैंक का शुद्ध मुनाफा 7.81 प्रतिशत बढ़कर 2,310.10 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक की कुल आय पिछले साल के 14,037.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,239.78 करोड़ रुपये हो गई।

 

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) उसकी कुल ऋण राशि की तुलना में बढ़कर 2.05 प्रतिशत हो गई जबकि पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 1.91 प्रतिशत पर थी।

 

हालांकि, बैंक की नेट एनपीए इस दौरान 0.69 से बढ़कर 0.84 प्रतिशत हुआ है। बंबई शेयर बाजार में कारोबार के उत्तरार्ध में पीएनबी का शेयर 1.48 प्रतिशत बढ़कर 991 रुपये के भाव बोला जा रहा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 17:23

comments powered by Disqus