Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 11:21

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान 18.6 फीसदी वृद्धि के साथ 1,424 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 1200.90 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में बुधवार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के 8,585.65 करोड़ रुपये से 27.6 फीसदी अधिक 10,955.73 करोड़ रुपये रही।
बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2012 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के दौरान 10 फीसदी वृद्धि के साथ 4,884 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान यह 4,433.50 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान बैंक की कुल आय 32.8 फीसदी वृद्धि के साथ 40,630.63 करोड़ रुपये रही, जबकि 2010-11 के दौरान यह 30,599 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने बताया कि 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान सकल गैर निष्पादक परिसम्पत्तियों में 2.93 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि इससे पहले की तिमाही यह 2.42 फीसदी थी। बैंक ने 2011-12 के लिए अपने 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 22 रुपये लाभांश देने की सिफारिश की।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 16:51