पीएनबी ने ऋण 0.25 फीसदी सस्ता किया

पीएनबी ने ऋण 0.25 फीसदी सस्ता किया

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ऋण पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इससे वाहन, आवास तथा कारपोरेट कर्ज सस्ता होगा। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में पीएनबी ने कहा है कि उसने अपनी आधार दर (बेस रेट) 0.25 प्रतिशत घटाकर 10.50 से 10.25 फीसद कर दी है। नई दरें 9 फरवरी से लागू होंगी। बैंक अपनी आधार दर से कम पर रिण नहीं दे सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो दर में चौथाई फीसद की कटौती के बाद से कई अन्य बैंकों मसलन भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है। रिजर्व बैंक ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी 0.25 फीसदी की कमी की है, जिससे बैंकों के पास 18,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी। जिन अन्य बैंकों ने ऋण पर ब्याज दरें घटाई हैं, उनमें फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक और रॉयल बैंक आफ स्काटलैंड शामिल हैं। आगामी दिनांे में कुछ और बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 14:58

comments powered by Disqus