Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 17:26
मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने गुरुवार को एक साल की अवधि वाली सावधि जमा योजना पर ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ाकर नौ फीसदी कर दी। यह संशोधन घरेलू और विदेशी रुपया खाता दोनों पर किया गया। बैंक ने एक बयान में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने एक साल की परिपक्व ता अवधि वाली और एक करोड़ रुपये से कम राशि वाली एकल घरेलू सावधि जमा योजना पर ब्याज दर 8.75 फीसदी से बढ़ाकर नौ फीसदी कर दी। यह फैसला दो अगस्त 2012 से लागू होगा।
बैंक ने कहा कि यह फैसला अनिवासी विदेशी (एनआरई) रुपया खाता सावधि जमा योजना पर भी लागू होगा। इसी तरह से नौ फीसदी ब्याज दर घरेलू सावधि जमा योजना की तरह 1111 दिनों वाली एनआरई सावधि जमा योजना पर भी लागू होगी। बैंक के शेयर बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 728.40 रुपये पर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 17:26