पीएम कल रखेंगे कोच्चि मेट्रो रेल की आधारशिला

पीएम कल रखेंगे कोच्चि मेट्रो रेल की आधारशिला

पीएम कल रखेंगे कोच्चि मेट्रो रेल की आधारशिलाकोच्चि : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह केरल में कोच्चि में मेट्रो रेल परियोजना की कल आधारशिला रखेंगे। उन्होंने यह घोषणा यहां निवेशकों के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त उद्यम होगी। कोच्चि रेल परियोजना में शुरू में 35 किलोमीटर का मेट्रो रेल नेटवर्क बनाया जाना है जिस पर 5,100 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन ‘‘उदीयमान केरल’’ में देश विदेश के उद्यमियों के साथ साथ बड़ी संख्या में नीति नियामक और वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन 14 सितंबर तक चलेगा।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि केरल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की स्थापना की मांग पर भी केंद्र सरकार विचार करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 14:00

comments powered by Disqus