पीएम बोले, 7 से 7.5 फीसदी रहेगी विकास दर - Zee News हिंदी

पीएम बोले, 7 से 7.5 फीसदी रहेगी विकास दर

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास की दर घटकर सात से साढ़े सात फीसदी के बीच रहेगी। पिछले वित्त वर्ष में विकास की दर 8.4 फीसदी थी।

 

मुख्य सचिवों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि चालू वित्त वर्ष में विकास दर कम रहने की सम्भावना है। सम्भवत: यह सात से साढ़े सात फीसदी के बीच रहेगी। वैश्विक आर्थिक माहौल में अनिश्चितता के कारण ऐसा होगा। बजट में सरकार ने नौ फीसदी विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया था।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता को देखते हुए वर्ष 2010-11 में 8.4 फीसदी की विकास दर हासिल करना शानदार था। वित्त वर्ष 2009-10 में विकास दर आठ फीसदी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 09:47

comments powered by Disqus