पीएम-वित्त मंत्री से मिलेंगे विश्व बैंक प्रमुख

पीएम-वित्त मंत्री से मिलेंगे विश्व बैंक प्रमुख

नई दिल्ली : विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम सोमवार से तीन दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा वित्त मंत्री पी चिदंबरम सहित अन्य शीर्ष नेताओं के साथ विकास में आ रही चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।

किम कल प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे और समाज के हर तबके लिये समान वृद्धि दर हासिल की दिशा में भारत सरकार की प्रमुख पहलों पर विचार विमर्श करेंगे। पिछले साल जुलाई में विश्व बैंक प्रमुख का पदभार संभालने के बाद यह किम की यह पहली भारत यात्रा है। वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे।

किम लखनऊ और कानपुर भी जाएंगे और उत्तर प्रदेश के विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने में आ रही चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

विश्व बैंक विज्ञप्ति के अनुसार, किम अपनी यात्रा के दौरान निजी क्षेत्र और समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही वह गरीबी उन्मूलन के लिए उसकी (विश्व बैंक) भूमिका बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा करेंगे।

किम की भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत में शहरीकरण का तेजी से विस्तार हो रहा है और हर साल करीब एक करोड़ भारतीय ग्रामीण इलाकों से शहरों और कस्बों में आकर बस रहे हैं।

विश्व बैंक समूह का भारत बड़ा ग्राहक है। वर्ष 2009 से 2013 के बीच समूह ने भारत को 25.5 अरब डॉलर का कर्ज दिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 10, 2013, 19:32

comments powered by Disqus