पीएम से मिलेंगे पावर सेक्टर के दिग्गज - Zee News हिंदी

पीएम से मिलेंगे पावर सेक्टर के दिग्गज

नई दिल्ली : अनिल अंबानी और सायरस मिस्त्री समेत शीर्ष बिजली कंपनियों के प्रमुखों की आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बैठक होगी। इससे पहले योजना आयोग के सदस्य बी.के. चतुर्वेदी से इन उद्यमियों ने मुलाकात की। माना जाता है कि उन्होंने कोयले की कमी के मुद्दे पर बातचीत की क्यों कि इसकी कमी से कई बिजली परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने कोयले के घरेलू उत्पाद को बढ़ाने से जुड़े कदमों की चर्चा की। मिस्त्री (टाटा समूह) और अंबानी (रिलायंस एडीएजी) के अलावा इस बैठक में एल. मधुसूदन राव (लैंको), अशोक हिंदुजा (हिंदुजा समूह) और शशि रुईया (एस्सार) ने हिस्सा लिया। ये उद्यमी आज ही शाम को यहां प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह से मिलने वाले हैं। इस बैठक से पहले वे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एस.जयपाल रेड्डी से मिलेंगे। प्रधानमंत्री के साथ होने वाली मुलाकात के एजेंडे में ईंधन की भारी किल्लत, बिजली परियोजनाओं के लिए आयातित कोयले के मूल्य निर्धारण से जुड़े मामलों, पर्यावरण और वन विभाग से मंजूरी मिलने में देरी, ऋण की समस्या और बिजली वितरण कंपनियों की खराब होती हालत शामिल होंगे।

 

प्रधानमंत्री के साथ बैठक में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री जयपाल रेड्डी, कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री जयंती नटराजन, बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पुलक चटर्जी और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के शामिल होने की संभावना हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 18, 2012, 15:31

comments powered by Disqus