Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 13:07
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ‘पी’ अक्षर के साथ महात्मा गांधी श्रृंखला में 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘रिजर्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला में ‘पी’ अक्षर के साथ 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा जिस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर होंगे। नोट के पीछे की ओर इसे जारी करने का साल लिखा होगा।’
बयान में कहा गया है कि इस नोट का डिजाइन महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के नोट की तरह ही होगा। रिजर्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी 10 रुपये के सभी नोट चलते रहेंगे।
First Published: Saturday, February 18, 2012, 18:39