पुरानी टीवी नहीं, स्मार्ट कंप्यूटर कहिए जनाब

पुरानी टीवी नहीं, स्मार्ट कंप्यूटर कहिए जनाब

पुरानी टीवी नहीं, स्मार्ट कंप्यूटर कहिए जनाब नई दिल्ली : इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली जापानी कंपनी अकाई ने सस्ते में स्मार्ट टीवी और इंटरनेट का मजा लेने की चाहत रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए आज ‘स्मार्ट बाक्स’ पेश किया जिसकी कीमत 6,590 रुपए है।

अकाई इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रणय धाभाई ने कहा, ‘स्मार्ट बाक्स उन ग्राहकों की जरूरत पूरी करेगा जो स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए भारी भरकम रुपया खर्च करने की स्थिति में नहीं हैं। स्मार्ट बाक्स की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह सभी तरह की टीवी चाहे वह कलर टीवी हो, एलसीडी हो या एलईडी, सभी को स्मार्ट टीवी में तब्दील कर सकता है।’

उन्होंने कहा कि एंड्रायड आधारित स्मार्ट बाक्स 1.25 GHz प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4जीबी का मेमोरी है। एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी की क्षमता बढ़ाकर 32जीबी तक की जा सकती है। स्मार्ट बाक्स के जरिए लोग वाईफाई और ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए इंटरनेट सर्फ कर सकते हैं और गेम, फिल्म आदि का मजा ले सकते हैं।

धाभाई ने कहा, ‘आमतौर पर स्मार्ट टीवी में 3जी डोंगल के जरिए इंटरनेट चलाने का विकल्प नहीं होता, जबकि स्मार्ट बाक्स इंटरनेट चलाने के तीनों विकल्प लैन, वाईफाई और 3जी डोंगल पर काम करता है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 250 करोड़ रुपए कारोबार का लक्ष्य रखा है। बीते साल कंपनी ने 175 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस उपकरण के साथ एक वायरलेस माउस भी उपलब्ध कराया जाता है। (एजेसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 17:17

comments powered by Disqus