पूंजी प्रवाह से तय होगी विनिमय दर: रंगराजन

पूंजी प्रवाह से तय होगी विनिमय दर: रंगराजन

पूंजी प्रवाह से तय होगी विनिमय दर: रंगराजनबेंगलुरु : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी. रंगराजन ने कहा कि रुपये की विनियम दर पूंजी प्रवाह द्वारा तय होगी। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया गुरुवार को 56 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था पर अंत में यह 13 पैसे की गिरावट के साथ 55.59 पर बंद हुआ।

यहां बेंगलुरु चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्य्रकम में रंगराजन ने कहा कि मेरे विचार में अंतत: रुपये का मूल्य चालू खाते के घाटे तथा पूंजी प्रवाह पर निर्भर करेगा। लेकिन अब तक पूंजी प्रवाह, चालू खाते के घाटे को कवर करने के लिए पर्याप्त रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 09:17

comments powered by Disqus