पूरी दुनिया में ऑनलाइन विज्ञापन में गूगल नंबर-1

पूरी दुनिया में ऑनलाइन विज्ञापन में गूगल नंबर-1

पूरी दुनिया में ऑनलाइन विज्ञापन में गूगल नंबर-1वाशिंगटन : एक बाजार शोध कंपनी ने कहा है कि गूगल अमेरिकी बाजार में ऑनलाइन डिस्प्ले विज्ञापनों की दुनिया में अग्रणी कंपनी बन गई है और अब यह सर्च और मोबाइल समेत इंटरनेट विज्ञापन के सभी श्रेणियों में आगे चल रही है।

इमार्केटर ने अपने शोध में कहा कि गूगल वर्ष 2012 में दो अरब 31 करोड डालर के साथ ऑनलाइन डिस्प्ले विज्ञापन बाजार में शीर्ष पर रहेगी जो बाजार का 15.4 फीसद हिस्सा है ।

ईमार्केटर के मुताबिक डिस्प्ले के क्षेत्र में गूगल, फेसबुक को पीछे छोड़ देगी जिसने लंबे समय से आगे चल रहे याहू को गत वर्ष पीछे छोड़ दिया था ।

इस नयी उपलब्धि का मतलब है कि गूगल अमेरिका में होने वाले सर्च, डिस्प्ले और मोबाइल विज्ञापन बाजार में अन्य कंपनियों की अपेक्षा ज्यादा हिस्सेदारी रखेगी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 10:34

comments powered by Disqus