पूर्व एशिया में राजनयिक, आर्थिक मौजूदगी बढाए भारत: विशेषज्ञ

पूर्व एशिया में राजनयिक, आर्थिक मौजूदगी बढाए भारत: विशेषज्ञ

नई दिल्ली : अमेरिकी विशेषज्ञ एलिस डी बा ने कहा है कि पूर्व एशिया में भारत की राजनयिक व आर्थिक उपस्थिति उतनी मजबूत नहीं है जितनी किसी क्षेत्रीय शक्ति की होनी चाहिए। बा अमेरिका के विदेश विभाग के लोक नीति कार्य्रकम के तहत यहां आयी हैं। उन्होंने कहा कि भारत का सांस्कृतिक तथा जनसांख्यिकी असर काफी प्रभावशाली है।

बा डेलावरे यूनिवर्सिटी में एसोसिट प्रोफेसर हैं। उन्होंने कहा, मैं मानती हूं कि राजनयिक उपस्थिति के रूप में यह उतना प्रभावी नहीं है जितनी की अन्य तथ्यों को देखते हुए अपेक्षित है। आर्थिक रूप से यह और प्रभावी हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 23:20

comments powered by Disqus