पेट्रोल कीमतों में 2.46 रुपए प्रति लीटर की कटौती

पेट्रोल कीमतों में 2.46 रुपए प्रति लीटर की कटौती

पेट्रोल कीमतों में 2.46 रुपए प्रति लीटर की कटौतीनई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 2.46 रुपए प्रति लीटर घटाने की घोषणा की। नयी दरें गुरुवार आधी रात से प्रभावी हो गई।

यह इस महीने पेट्रोल के दाम में की गई दूसरी कटौती है। सरकारी क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों के निर्णयों के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आधी रात से 67.78 रुपए प्रति लीटर होगी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज मध्यरात्रि से घटकर 67.78 रुपये हो जाएगी जो अभी 70.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल के दाम घटकर 73.35 रुपये लीटर, जबकि कोलकाता में 72.74 रुपये लीटर होगा।

पिछले महीने पेट्रोल की कीमत में एक झटके में 7.54 रुपए प्रति लीटर की अभूतपूर्व वृद्धि की गयी थी। उसके बाद तीन जून को पेट्रोल के दाम 2.02 रुपए प्रति लीटर घटाए गए थे।

पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार की गई कटौती के बाद भी कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की और कटौती किए जाने की गुंजाइश बनती है क्योंकि गुरुवार को जो कटौती की गई है वह जून के पहले पखवाड़े में वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के औसत मूल्य के आधार पर की गई। तब से वैश्विक कीमतें 8 प्रतिशत तक घट चुकी हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने हर महीने की पहली तारीख और 16 तारीख को तेल की कीमतों में कटौती या बढ़ोतरी करने की व्यवस्था अब से छोड़ दी है और अब वे किसी भी तिथि को कीमतों में बदलाव करेंगी ताकि पेट्रोल पंप डीलर असहज स्थिति से बच सकें।

अगर लोगों को कीमतों में कटौती की संभावना दिखती है तो वे पेट्रोल खरीदना बंद कर देते हैं जिससे कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप खाली पड़ रहते हैं। इसी तरह, मूल्य बढ़ने की संभावना बनने पर, पंप डीलर पेट्रोल की जमाखोरी शुरू कर देते हैं।

सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में यह कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के 106.93 डालर प्रति बैरल के औसत मूल्य को ध्यान में रखकर की गई है। तब से कीमतें घटकर करीब 97.98 डालर प्रति बैरल पर आ गई हैं। लेकिन, साथ ही डालर के मुकाबले रुपया घटकर 57 के स्तर पर आ गया है जिससे आयात महंगा हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 13:17

comments powered by Disqus