Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 16:09
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ने बुधवार को कहा कि भारतीय राज्यों और ईंधन के खुदरा विक्रेताओं तथा संघीय सरकार के साथ पेट्रोल की कीमतों की बढोतरी पर लगातार बातचीत जारी है।
आर के सिंह ने एक बिजनेस न्यूज चैनल से कहा कि हम कुछ दिनों में ईंधन की कीमतों में बढोतरी कर सकते हैं क्योंकि यह हमारे लिए अस्तित्व बचाने का सवाल है।
सिंह ने कहा, ईंधन विक्रेता पेट्रोल की बिक्री में 7.75 रुपए प्रति लीटर का घटा उठा रहा है। लेकिन खुदरा विक्रेताओं को एक बार में 7 प्रति लीटर से अधिक दाम बढ़ाने की अनुमति की संभावना नहीं दिखती है।
बीपीसीएल और अन्य सरकारी कंपनियों, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल, राजनीतिक बाधाओं के कारण के बावजूद दिसंबर के बाद पेट्रोल की कीमतों को समायोजित करने में सक्षम नहीं किया गया है।
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 22:55