Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 23:44

नई दिल्ली : पेट्रोल आज रात से प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो जाएगा। उद्योग के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में आज रात से पेट्रोल 67.56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वैट अथवा स्थानीय करों की अलग अलग दरें होने से पेट्रोल की कीमतें भी अलग अलग होंगी।
बीते साल नवंबर के बाद से पहली बार पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया गया है। अक्तूबर और नवंबर में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 56 पैसे और 95 पैसे की कटौती की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 23:44