पॉस्को को मिली मंत्रालय की मंजूरी रद्द - Zee News हिंदी

पॉस्को को मिली मंत्रालय की मंजूरी रद्द



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने ओडिशा में प्रस्तावित दक्षिण कोरियाई कम्पनी पॉस्को के इस्पात संयंत्र को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से मिली मंजूरी शुक्रवार को रद्द कर दी। प्रफुल्ल सामंत्रे की याचिका पर सुनवाई करते हुए ट्रिब्यूनल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से कहा कि वह पिछले साल जनवरी में इस संयंत्र को दी गई मंजूरी की समीक्षा करे।

 

मंत्रायल ने पिछले साल पोस्को परियोजना को मंजूरी थी। इस स्टील प्लांट के बनने के बाद प्रतिवर्ष 4 मीलियन मीट्रिक टन स्टील का उत्पादन हो सकेगा।  सरकार ने कंपनी को 400 मेगावाट पावर प्लांट बनाने के लिए भी मंजूरी दी थी।

 

कोरिया की दिग्गज स्टील कंपनी पोस्को ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि पारादीप में बनने जा रहे इसके प्लांट में हो रही देरी के चलते इसकी लागत में 20 फीसदी के करीब की बढ़ोतरी हो सकती है। पोस्को उड़ीसा के जगतसिंहपुर जिले में स्थित पारादीप के निकट यह प्लांट लगा रही है। 1.2 करोड़ टन सालाना क्षमता वाले इस प्लांट के लिए कंपनी ने पहले 51,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान व्यक्त किया था।

First Published: Saturday, March 31, 2012, 00:29

comments powered by Disqus