Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 19:46
पारादीप (ओडिशा) : ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में 52,000 करोड़ रुपये की लागत वाले पॉस्को इस्पात संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण बुधवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा जहां प्रशासन को परियोजना समर्थक लोगों का सहयोग मिला जिनके चलते विरोधियों को वहां से जाना पड़ा।
जिला कलेक्टर एसके मलिक ने कहा कि लगातार तीसरे दिन भूमि अधिग्रहण शांतिपूर्वक तरीके से किया गया। गोविंदपुर गांव में पान की बेलों को हटाने का काम करीब करीब आखिरी चरण में है और स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 16 बागानों में से पान की बेलों को हटा लिया गया है और मुआवजे के तौर पर 22 लाख रुपये के चैक दे दिये गये हैं। 300 पेड़ भी गिराए गए हैं। मलिक ने कहा कि दो दल खेतों से बेलों को हटा रहे हैं और शेष सुरक्षाकर्मियों के घेरे में सर्वेक्षण कार्य कर रहे हैं। सुरक्षा के काम में 350 सशस्त्र पुलिसकर्मी लगे हुए हैं।
परियोजना के समर्थकों ने गोविंदपुर गांव में 15 स्थानों पर प्रशासन को समर्थन जताते हुए बड़े बड़े बैनर लगाए हैं, जिनमें लिखा है ‘पॉस्को का स्वागत है’ और ‘हम स्टील प्लांट चाहते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 19:46