पोस्को के लिए जमीन अधिग्रहण का काम फिर शुरू

पोस्को के लिए जमीन अधिग्रहण का काम फिर शुरू

पारादीप (ओड़िशा) : प्रस्तावित पोस्को परियोजना के लिये ओड़िशा सरकार ने गांव वालों के कड़े विरोध के बीच जमीन अधिग्रहण का काम फिर शुरू किया है। सरकार जुलाई के पहले सप्ताह जमीन अधिग्रहण का काम पूरा करना चाहती है और इसी के तहत ये कदम उठाये जा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि सरकार जबरिया उन्हें खेतों से बेदखल कर रही है और उनकी पान की खेती को बर्बाद कर रही है।

जगतसिंह पुर जिले के कलेक्टर एस के मल्लिक ने कल संवाददाताओं से कहा, हमें 52,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिये गोबिंदपुर गांव में 700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना है। जमीन अधिग्रहण का यह अंतिम चरण है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की औद्योगिक बुनियादी ढांचा विकास निगम पोस्को परियोजना के लिये जमीन अधिग्रहण कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज कुछ जमीन का अधिग्रहण किया गया। कुछ जमीन पर पान की खेती की गयी थी। उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को मुआवजे के रूप में 36 लाख रुपये दिये गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 14:12

comments powered by Disqus