पोस्को के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जारी

पोस्को के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जारी

परादीप (ओडिशा) : ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में 52000 करोड़ रपए के प्रस्तावित पोस्को इस्पात संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण का काम आज दूसरे दिन भी जारी रहा जबकि इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बैठक की।

जिला कलेक्टर एस के मलिक ने कहा, ‘‘ पान की बेलें हटाने का कार्य लगभग अंतिम चरण पर है और केवल 150 बेलें और हटाई जाएंगी जिसके लिए लोगों ने सहमति दे दी है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक जारी है।’’ इस कार्य के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। दो टीमें पान की बेल हटाने के काम में लगी हैं जबकि तीसरी टीम ने उन पेड़ों की पहचान के लिए सर्वेक्षण किया है जिन्हें भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए हटाए जाने की जरूरत है।’’ इस बीच भूमि अधिग्रहण का कार्य फिर से शुरू किए जाने से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस कदम के खिलाफ बड़ी संख्या में एकत्र होकर पटना गांव के निकट बैठक की।

इस इस्पात परियोजना का विरोध कर रही पोस्को प्रतिरोध संग्राम समिति के एक नेता ने कहा, ‘‘ कलेक्टर का कहना है कि पान की बेल हटाने का काम अंतिम चरण में है। हम भी जिला प्रशासन को बताना चाहते हैं कि हमारा संघर्ष भी अंतिम चरण पर पहुंच गया है और हम पोस्को को बाहर निकालने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।’’ उन्होंने बताया कि महिलाएं इलाके से पुलिस बल को बाहर निकालेंगी जबकि पुरष पान की बेलों और पेड़ों को गिरने से बचाएंगे। इस बीच आठ राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन देने के लिए इलाके में आएंगे।

जिला प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक नेताओं की प्रस्तावित यात्राओं के मद्देनज़र भूमि अधिग्रहण का कार्य आज थोड़ा धीमा पड़ गया और सुबह से केवल पान की चार बेलें ही हटाई गई हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 14:56

comments powered by Disqus