प्रति व्यक्ति आय 60000 रुपये से होगी ज्‍यादा! - Zee News हिंदी

प्रति व्यक्ति आय 60000 रुपये से होगी ज्‍यादा!

 

नई दिल्ली : देश में समृद्धि बढ़ रही है। यह प्रति व्यक्ति आय के अनुमान से पता चलता है। देश में प्रति व्यक्ति आय 2011-12 में 60,000 रुपये से अधिक होने का अनुमान है। मासिक आधार पर यह 5,000 रुपये महीना बनता है।
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के अग्रिम अनुमान के मुताबिक, चालू मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय 2011-12 में 14.3 प्रतिशत बढ़कर 60,972 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो 2010-11 में 53,331 करोड़ रुपये थी। अगर आर्थिक वृद्धि कम नहीं होती, तो प्रति व्यक्ति आय और ऊंची होती। चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 8.4 प्रतिशत थी।

 

प्रति व्यक्ति आय की गणना राष्ट्रीय आय को देश की आबादी से भाग देकर निकालते हैं। यह देश की समृद्धि का सूचक है। आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2011 में देश की आबादी 118.6 करोड़ थी। हालांकि, मुद्रास्फीति के प्रभाव को अलग करने के बाद स्थिर मूल्य (2004-05) पर प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

 

आंकड़ों के मुताबिक, स्थिर मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय 2011-12 में 38,005 रुपये रहने का अनुमान है। 2010-11 के अग्रिम अनुमान में यह 35,993 रुपये थी। मौजूदा मूल्य पर अर्थव्यवस्था का आकार 15.7 प्रतिशत बढ़कर 82,79,976 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इससे पूर्व वित्त वर्ष में 71,57,412 करोड़ रुपये था। 2004-05 के मूल्य के आधार पर अर्थव्यवस्था के आकार में वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि रहने का अनुमान है। स्थिर मूल्य (2004-05) के आधार पर 2011-12 में जीडीपी 52,22,027 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2010-11 में 48,85,954 करोड़ रुपये था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 14:45

comments powered by Disqus