Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 06:04
नयी दिल्ली: देश में प्रति व्यक्ति खाद्यान उपलब्धता 2010 के मुकाबले 2011 में 25.8 ग्राम बढ़कर 462.9 ग्राम प्रतिदिन हो गई। 2010 में यह 437.1 ग्राम थी।
एक सरकारी अनुमान में यह बात कही गयी है। देश में खाद्यान उपलब्धता की स्थिति पर कृषि मंत्री शरद पवार द्वारा पिछले हफ्ते संसद में दिए गए लिखित जवाब के मुताबिक 2009 के दौरान प्रतिव्यक्ति खाद्यान उपलब्धता 444 ग्राम प्रतिदिन रही। वहीं 2007 में यह 442.8 ग्राम और 2007 में 436 ग्राम प्रतिदिन रही।
मंत्री ने बताया कि परिवारों के उपभोग स्तर के बारे में 2004-05 से 2009-10 के बीच किए गए सर्वेक्षण के अनुसार प्रतिव्यक्ति अनाज और दाल तथा दाल से बने उत्पादों की खपत गांव और शहर दोनों में घटी है।
वहीं दूसरी ओर फल और साग-सब्जी, दूध, अंडा और मछली आदि की खपत बढ़ी है। पवार ने कहा कि कृषि उत्पादकता और प्रतिव्यक्ति खाद्यान उपलब्धता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और राष्ट्रीय बागवानी मिशन जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, March 25, 2012, 11:38