Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 16:32
नई दिल्ली : देश में प्रत्यक्ष कर की वसूली मौजूदा कारोबारी साल के पहले सात महीनों में 6.59 फीसदी अधिक 3,02,810 करोड़ रुपये रही। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मौजूदा कारोबारी साल के पहले सात महीने में कुल प्रत्यक्ष कर वसूली 6.59 फीसदी अधिक 3,02,810 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,84,081 करोड़ रुपये थी।
शुद्ध प्रत्यक्ष कर वसूली आलोच्य अवधि में 14.63 फीसदी अधिक 2,50,866 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,18,850 करोड़ रुपये थी। इसी अवधि में कुल कम्पनी कर वसूली 2.01 फीसदी अधिक 1,93,679 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,89,872 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य अवधि में निजी आयकर की कुल वसूली 15.78 फीसदी अधिक 1,08,569 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 93,769 करोड़ रुपये थी। सम्पत्ति कर वसूली आलोच्य अवधि में 25.84 फीसदी अधिक 526 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 418 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में शेयर हस्तांतरण कर (एसटीटी) की वसूली हालांकि 15.42 फीसदी कम 2,502 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 2,958 करोड़ रुपये थी।
केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने पहले कहा था कि मौजूदा कारोबारी साल में 5.70 लाख करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष कर वसूली लक्ष्य हासिल करने के लिए आय कर विभाग गैर विरोधात्मक रवैया अपनाएगी। उन्होंने साथ ही कहा था कि दूसरी छमाही में वसूली बढ़ेगी और सरकार वसूली में 15 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य हासिल कर लेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 16:32