प्रत्यक्ष कर संग्रह अप्रैल-नवंबर के दौरान 15% बढ़ा-Net direct tax collection up 15% in Apr-Nov

प्रत्यक्ष कर संग्रह अप्रैल-नवंबर के दौरान 15% बढ़ा

प्रत्यक्ष कर संग्रह अप्रैल-नवंबर के दौरान 15% बढ़ानई दिल्ली : प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर की अवधि में 15.04 फीसदी बढ़कर 2,70,731 करोड़ रुपये हो गया। इसका 60 फीसदी हिस्सा कारपोरेट क्षेत्र से आया। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक शुद्ध कारपोरेट कर संग्रह नवंबर 2012 को समाप्त आठ महीने के दौरान 1,62,897 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा व्यक्तिगत कर संग्रह इस अवधि में 1,07,215 करोड़ रुपये का रहा जबकि संपत्ति कर संग्रह 619 करोड़ रुपये का रहा।

अधिकारी ने कहा कि नवंबर में कुल 19,863 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रहण हुआ। आर्थिक गतिविधियों में कमी के बावजूद सरकार ने भरोसा जाहिर किया है कि 2012-13 के लिए तय 5.70 लाख करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। प्रत्यक्ष कर में आयकर, कारपोरेट कर और संपत्ति कर शामिल है।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह में वृद्धि धीमी रही लेकिन सरकार को उम्मीद है कि 2012-13 की शेष अवधि में इसमें तेजी आएगी। कारपोरेट क्षेत्र के लिए अग्रिम आयकर की तीसरी किस्त और अन्य के लिए दूसरी किस्त अदा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 20:27

comments powered by Disqus