प्रफुल्ल के खिलाफ IA के पूर्व CMD की चिट्ठी हो सार्वजनिक : सीआईसी

प्रफुल्ल के खिलाफ IA के पूर्व CMD की चिट्ठी हो सार्वजनिक : सीआईसी

प्रफुल्ल के खिलाफ IA के पूर्व CMD की चिट्ठी हो सार्वजनिक : सीआईसीनई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री की आपत्ति के बावजूद केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने कैबिनेट सचिवालय को निर्देश दिया कि वह इंडियन एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेश (सीएमडी) सुनील अरोड़ा की पूर्व विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ की गई शिकायत को सार्वजनिक करे।

इससे पहले केंद्रीय सूचना आयुक्त सत्यानंद मिश्रा ने केंद्रीय सतर्कता आयोग को इसी तरह का निर्देश दिया था जिसमें अरोड़ा की शिकायत को सार्वजनिक करने की बात कही गई थी।

मिश्रा ने अपना ताजातरीन आदेश में तत्कालीन मंत्री पटेल के खिलाफ की गई शिकायत की जानकारी रोकने को गतिरोध पैदा करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय की खिंचाई की थी।

यह मामला मई, 2005 में अरोड़ा द्वारा तत्कालीन मंत्रिमंडल सचिव बी के चतुर्वेदी को लिखे पत्र से जुड़ा है जिसमें उन्होंने पटेल के कार्यकाल में हुई गंभीर अनियमितता उजागर की थी।

सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने कैबिनेट सचिवालय से आरोड़ा द्वारा चतुर्वेदी को लिखी गई चिट्ठी और इस संबंध में हुए पत्राचार की प्रति मांगी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 18:29

comments powered by Disqus