Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 17:41
नई दिल्ली : स्टेट बैंक अधिकारियों का एक वर्ग बैंक प्रबंधन की मनमानी नीतियों के खिलाफ रविवार को यहां जंतर-मंतर पर धरना देगा।
अखिल भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी महासंघ ने एक बयान में कहा, ‘प्रस्तावित एक दिवसीय धरना बैंक में बिगड़ते औद्योगिक संबंध और महासंघ के पदाधिकारियों के खिलाफ प्रबंधन के बदले की भावना रखने के खिलाफ आयोजित किया गया है।’
महासंघ का दावा है कि पूरे देश में बैंक के 90,000 बैंक अधिकारी उसके सदस्य हैं। महासंघ ने प्रबंधन पर अधिकारियों के साथ अत्याचार और उनसे सफाई मांगे बिना ही उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
अधिकारी महासंघ ने कहा है कि इसके अलावा अधिकारियों की स्थानांतरण नीति में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है और मानव संसाधन क्षेत्र से जुड़े भी कुछ मुद्दे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 17:41